गलत चार्जर का उपयोग
गलत चार्जर का इस्तेमाल भी मोबाइल के फटने की वजह बनता है. अकसर हम ओरिजिनल चार्जर के खराब होने के बाद लोकल चार्जर का इस्तमाल करना शुरू कर देते हैं, जो कि हमारे फोन और उसकी बैटरी दोनों के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं.
लोकल बैटरी का उपयोग
कई बार मोबाइल की बैटरी खराब हो जाती है. ऐसे में हम अक्सर पैसे बचाने के लिए लोकल बैटरी का इस्तमाल करने लगते हैं, जो कि चार्ज करने पर जल्दी गर्म हो जाती है और ब्लास्ट जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं. इन बैटरियों के चार्जिंग सर्किट और इनपुट पावर में किसी भी प्रकार का फॉल्ट होता है, ऐसी स्थिति में बैटरी अधिक गर्म होकर फट सकती है.
इस गलती से भी फट सकता है मोबाइल
हमारे स्मार्टफोन की बैटरी लिथियम आयन की बनी होती है, जिसके कारण वह काफी हल्की होती है. अगर कभी भी यह उंचाई से गिर जाती है तो इनमें शॉर्ट सर्किट का खतरा बन जाता है, जिससे फोन के ब्लास्ट होने की भी आशंका बढ़ जाती है.
ऐसे बचें इस तरह की घटनाओं से
- फोन को रात में तकिये के नीचे रखकर सोने से और जेब में रखकर सोने से बचें.
- अपने मोबाइल को हमेशा ठंडी जगह पर रखें और कभी भी ज्यादा समय तक सूर्य के प्रकाश में ना रखें.
- फुल डिस्चार्ज से बचें, मतलब फोन को पूरी तरह से डाउन ना होने दें.
- रातभर फोन को चार्ज में लगाकर रखने की आदत बदले लें.
- चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने से बचें
- जरुरत ना होने पर फोन को बंद रखें.
- ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल ना करें जो बैटरी को ज्यादा खर्च करते हैं.
- अपने फोन के साथ मिलें चार्जर से फोन चार्ज करें.
- अपने फोन को लो वोल्टेज पर चार्ज करने से बचें.
- सबसे अच्छी बात, ओरिजिनल बैटरी का इस्तेमाल करें, लोकल बैटरी कभी भी फट सकती है.