न्यूज डेस्क: बिहार में गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार परिवहन विभाग ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है की बिहार में वैसे गाड़ियों की परमिट रद्द कर दी जाएगी जो अश्लील गीत बजाते हैं।
इसको लेकर परिवहन विभाग ने सख्त कारवाई करने को कहा है। दरअसल बिहार में टेंपो, ट्रैक्टर, मिनी बस एवं ट्रकों में बहुत से वाहन चालक तेज आवाज में अश्लील गीत बजाते हैं। अब इन लोगों पर सख्त कारवाई करने का आदेश दिया गया हैं।
खबर के मुताबिक जिला मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है की अश्लील गीत बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें की बिहार में अश्लील और फूहड़ गीतों के कारण कई बार टेंपो और बस में महिलाएं सफर करना पसंद नहीं करती हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में मार-पीट और बहस की स्थिति उत्पन हो जाती हैं। इसी को देखते हुए परिवहन विभाग ने ये फैसला किया हैं।