खबर के मुताबिक भूमि सुधार विभाग बिहार में ऐसी व्यवस्था करने जा रही है। जिससे जमीन की खरीद-बिक्री के साथ ही नक्शा में खुद बदलाव हो जाएगा। इससे लोगों को भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और इससे जमीन का फर्जीवाड़ा भी रुकेगा।
इतना ही नहीं भूमि सुधार विभाग खतियान से भी पुराने मालिक का नाम हटकर नये मालिक का नाम जोड़ने की तैयारी कर रहा हैं।
नई व्यवस्था में जमीन की खरीद बिक्री होते ही नक्शा और खतियान दोनों बदल जाएगा। खतियान में बेची गई जमीन नये खरीददार के नाम हो जाएगी। साथ ही नये नक्शा में जमीन का अलग भूखंड दिखेगा जिसका खेसरा नम्बर भी अलग होगा। भूमि सुधार विभाग बहुत जल्द ये व्यवस्था लागू करेगी। इसकी तैयारी चल रही हैं।