जानकारी के मुताबिक इस वेबसाइट पर एक लिंक शेयर किया गया है, जिसके जरिए लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए कहा जा रहा है. लिंक पर ते ही यह हूबहू मिलते हुए पेज पर ले जाता है. यहां एक फॉर्म खुलता है, जिसमें आपको अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होती है. यह जानकारी उसी तरह की है, जैसे कोविन ऐप में बताई जा रही है. यानी आपको फोन नंबर, आईडी नंबर आदि देना होता है. जिसके बाद आपको फोन पर एक ओटीपी भी मिलेगा. जिसे भरकर आप लॉगिन कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस वेबसाइट पर कुछ अस्पतालों के नाम भी हैं.
पीआईबी ने बताया फर्जी
पीआईबी की टीम ने इसे फेक बताया है. पीआईबी ने ट्वीट किया है कि, एक वेबसाइट ‘http://selfregistration.preprod.co-vin.in’ आधिकारिक CoWIN वेबसाइट की तरह लग रही है और उपयोगकर्ताओं से मोबाइल नंबर का उपयोग करके COVID19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने के लिए कह रही है. यह एक फर्जी वेबसाइट है. कोविड टीकाकरण की किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या @MoHFW_INDIA के ट्विटर पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी ऐप्लीकेशन नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी ऐप्लीकेशन नहीं है. वहीं, प्ले स्टोर पर जो कोविन नाम की ऐप्लीकेशन है, वो ऐप्लीकेशन आम लोगों के लिए नहीं हैं और इसका इस्तेमाल सिर्फ ऑफिशयल ही कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है, ' कोविड-19 वैक्सीनेशन के अपॉइंटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग CoWIN पोर्टल cowin.gov.in से किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए Cowin ऐप्लीकेशन नहीं है. प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्लीकेशन एडमिनिस्ट्रेटर के लिए है.'