न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी कर रहे नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अपनी डिग्रियों की जांच के लिए शिक्षकों को अपना सभी प्रमाणपत्र खुद से वेब पोर्टल पर अपलोड करना होगा। नहीं करने पर उन नियोजित शिक्षकों की नौकरी खत्म हो जाएगी।
खबर के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया हैं। बहुत जल्द शिक्षा विभाग के द्वारा वेबसाइट पोर्टल जारी किया जा सकता हैं। इसको लेकर विभाग ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं।
बता दें की साल 2006 से 2015 तक नियोजित हुए शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को वेब पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
विभाग ने ये भी आदेश दिए हैं जो शिक्षक फर्जी पाए जाते हैं या जो वेब पोर्टल पर अपना प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करते हैं। उन्हें आयोग्य मानते हुए उनसे वेतन की भी वसूली की जाएगी। साथ ही साथ उनपर ज़रूरी कारवाई भी होगी।