थाना क्षेत्र के पथराहा चौक पर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर दुकानदारों में दहशत फैलाने की नीयत से की गई गोलीबारी मामले में छह युवकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। । ज्ञात हो कि रविवार की दोपहर को वर्चस्व की लड़ाई में दुकानदारों में दहशत फैलाने की नीयत से 15-20 राउंड गोलीबारी की थी। बताया गया कि पथराहा से सटे सहरसा जिले के मुसहरनीया और भगवानपुर गांव के दो गुटों ने पथराहा इलाके में नशीले पदार्थ की बिक्री करने को लेकर विवाद चल रहा था। गोलीबारी की इस घटना से व्यवसायियों में भय का माहौल है। रविवार की देर शाम एसडीपीओ अजय नारायण यादव मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से घटना की जानकारी ली। वहीं दुकानदारों व ग्रामीण ने एसडीपीओ से सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी खोलने की मांग की। एसडीपीओ ने दुकानदारों को ा आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस चौकी के लिए संज्ञान में ले लिया गया है। थानाध्यक्ष रामनारायण यादव को आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
Translate
Tuesday, March 9, 2021
मधेपुरा/कार्रवाई:गोलीबारी मामले में छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com