न्यूज डेस्क: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा जल्द ही राज्य शिक्षक प्रवेश परीक्षा (STET) का रिजल्ट जारी किया जा सकता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना हाईकोर्ट ने राज्य शिक्षक प्रवेश परीक्षा (STET) का रिजल्ट जारी करने के आदेश दे दिए हैं।
पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) को आदेश दे दिया हैं की वो STET का रिजल्ट जारी कर सकता हैं। लेकिन हाईकोर्ट ने भविष्य में होने वाले एग्जाम को लेकर बोर्ड को सिलेबस बनाने का भी आदेश दिया हैं।
बता दें की बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिना सिलेबस के राज्य शिक्षक प्रवेश परीक्षा (STET) का एग्जाम लिया था।
खबर के मुताबिक बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही STET का रिजल्ट जारी कर सकता हैं। इस एग्जाम के तहत करीब 37000 टीचर की भर्ती किया जायेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही हैं की बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।