संसू, कुर्साकांटा (अररिया)। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया के अशाभाग बटराहा वार्ड संख्य 15 निवासी स्व मुमताज के पुत्र मो सद्दाम अंसारी के घर मेरठ यूपी से एक युवती पहुंची। लोगों ने बताया कि युवती शादी करने यहां पहुंची है। इसकी सूचना पूर्व राज्यमंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल को मिली। उन्होंने युवक युवती समेत युवक के स्?वजनों को निज निवास बटराहा बुलाया।पूर्व राज्यमंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने प्रेमी जोड़ा के स्वजनों से बातचीत कर परिजनों की रजामंदी व युवक युवती के बालिग होने के कारण जामे मस्जिद कपरफोडा में काजी मो: उमर द्वारा निकाह पढ़ाया गया।
इसके साथ साथ युवक युवती एक साथ रहने की कसमें खायी। इस संबंध में आयशा नामक युवती ने बताया कि वह मेरठ यूपी से आयी है। उसे लगभग लगभग 6 माह पूर्व इंस्टाग्राम से एक मो सद्दाम नामक युवक से मेसेज के जरिए जान पहचान हुआ। इंस्टाग्राम से शुरू प्रेम इतना गहरा होता चला गया कि दोनों शादी करने का फैसला ले लिया। इसके बाद वह मेरठ से युवक के घर पर रविवार को पहुंच गई। वहां पहुंचने के बाद किसी ने यहां के एमएलए को इस बात की जानकारी दे दी। उसके बाद उनलोगों को विधायक ने बुलाकर बातचीत किया और फिर सभी के सहयोग निकाह भी हो गया। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मां समेत स्वजनों को दे दी गयी है ।
इसके साथ ही काजी द्वारा निकाह पढाये जाने के बाद दोनों प्रेमी जोड़ा को युवक मो सद्दाम अंसारी व उनकी मां सहिरा खातून के साथ वार्ड संख्या 15 आशाभाग बटराहा भेज दिया गया। मौके पर गुल मोहम्मद, मो खालिद, मो सब्बीर, मो जलाल, मो अनवारुल, मो मुस्तफा, मो शाहजहां, मो इस्तखार, मौलाना मजहरुल हक, मो एजाज, मो जमील अंसारी, मो जलाल अंसारी, मो रमजान अंसारी, मो सलाउद्दीन व श्यामसुंदर यादव, रमेश मंडल, सुरेंद्र मंडल समेत काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण मौजूद रहेे।