न्यूज डेस्क: बिहार के पंचायतों में काम करने वाले संविदा कर्मियों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया हैं। इससे संविदा कर्मियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं तथा सरकार के इस फैसले से संविदा कर्मी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
खबर के मुताबिक नीतीश सरकार ने ग्राम पंचायतों में संविदा पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों की सेवा अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया हैं। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया हैं। इसका लाभ सभी कार्यपालक सहायकों को प्राप्त होगा।
सरकारी आदेश के मुताबिक ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाले संविदा कार्यपालक सहायकों की सेवा अवधि 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया हैं।
बता दें की बिहार कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद ही बिहार पंचायती राज विभाग ने संविदा पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों की सेवा अवधि को बढ़ाने का फैसला किया हैं। बिहार कैबिनेट ने कुछ दिन पहले ही इसकी मंजूरी दे दी थी।