बेगूसराय, 31 मार्च (कोशी लाइव)।जिले के बखरी के अपर अनुमंडल अधिकारी (एएसडीएम) बुधवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। घटना बखरी-मंझौल पथ के गंगराहो पंचायत स्थित मोहनपुर के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपर अनुमंडल अधिकारी सज्जाद आलम अपने सरकारी वाहन से कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान मोहनपुर के समीप एक जेसीबी चालक द्वारा चकमा देने से एएसडीएम की गाड़ी गड्ढे में पलट गई। जिसमें एएसडीएम सज्जाद आलम एवं उनके चालक घायल हो गए हैं। गाड़ी पलटता देखकर दौड़े स्थानीय लोगों ने एएसडीएम सज्जाद आलम एवं चालक को बाहर निकाला तथा उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।