न्यूज डेस्क: देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट हो गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने आदेश दिया हैं की होली के मौके पर बिहार आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाएं ताकि राज्य में संक्रमण का फैलाव ना हो सके।
खबर के मुताबिक पटना की सिविल सर्जन विभा सिंह ने रेलवे प्रशासन और एयरपोर्ट से ट्रेनों और प्लेन की सूची समय-सारिणी के साथ मांगी है ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों का रैंडम जांच किया जा सके और राज्य में कोरोना के फैलने से रोका जा सके।
बता दें की होली के मौके पर महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और केरल जैसे कोरोना प्रभावित राज्यों से बहुत मात्रा में लोग बिहार आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इन राज्यों से आने वाले लोगों का कोरोना जांच किया जायेगा। रेलवे ने कहा है की रेलवे स्टेशन पर होने वाली जांच में आरपीएफ की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों से भी अपील की गई हैं की वो कोरोना की जांच कराए।