न्यूज डेस्क: बिहार में वर्तमान मुखिया के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। जिससे हड़कंप मच गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना में शामिल हर घर नल का जल और पक्की नली गली योजना का कार्य पूरा नहीं किया हैं उन मुखिया पर कारवाई हो सकती हैं।
खबर के मुताबिक पंचायती राज्य विभाग हर घर नल जल का काम पूरा नहीं करने वाले मुखिया को पंचायत चुनाव में भाग लेने पर रोक लगा सकती हैं। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। साथ ही साथ मुखिया का लिस्ट तैयार हो चूका हैं।
बता दें की पंचायतों में कार्य पूरा नहीं करने वाले मुखिया को चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कई पंचायत ऐसे हैं जहां हर घर नल का जल और पक्की नली गली योजना का काम पूरा नहीं हुआ हैं। लेकिन पैसों का आवंटन कर दिया गया हैं। अब ऐसे मुखिया पर विभाग कारवाई करने की तैयारी कर ली हैं।