न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए नीतीश कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम नीतीश कैबिनेट की हुई बैठक में 40 एजेंडों पर मुहर लगी हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।
नीतीश कैबिनेट ने लिए 5 बड़े फैसले, बिहार में होगा लागू।
1 .नीतीश कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनयन पर मख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है।
2 .नीतीश कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है की बिहार में अब इथनॉल उत्पादन पर भारी छूट दी जाएगी। इसपर सरकार ने मुहर लगा दी हैं।
3 .बता दें की नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में राज्यपाल कोटे से 12 एमएलसी का मनोनयन करने का भी फैसला लिया गया हैं।
4 .मिली जानकारी के अनुसार अगले एक-दो दिनों में मनोनीत होने वाले MLC के नामों पर अंतिम फैसला हो जाएगा और इसकी लिस्ट जारी की जाएगी।
5 .नीतीश कैबिनेट ने इथनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति पर मुहर लगाई हैं तथा इथनॉल उत्पादन करने वाले उद्योग घरानों को छूट देने की भी बात कही हैं।