न्यूज डेस्क: बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता हैं। इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग तैयारी में जुटा हुआ हैं। खबर के मुताबिक इस महीने के अंत तक चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता हैं।
बता दें की इस बार बिहार में पंचायत का चुनाव EVM मशीन से कराया जायेगा। मल्टी पोस्ट इवीएम मॉडल खरीदने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना हाइकोर्ट में रिट याचिका दायर की है। साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग से एनओसी दिलाने का अनुरोध किया है।
खबर के मुताबिक 10 मार्च के आस-पास पटना हाईकोर्ट इस सन्दर्भ में अपना फैसला सुनाएगा। जैसे ही हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अप्रैल-मई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जा सकता हैं। इसको लेकर आयोग ने तैयारी पूरी कर दी हैं। साथ ही साथ इस सन्दर्भ में सभी जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया हैं। इस बार का पंचायत चुनाव 10 चरणों में संपन्न होगा।