खबर के मुताबिक बिहार में अक्सर देखा जाता रहा हैं की स्कूल के शिक्षक बिना छुट्टी लिए या बिना किसी इजाजत के उच्चाधिकारियों से मिलने आ जाते हैं। इसी को देखते हुए विभाग ने आदेश जारी किया हैं। साथ ही साथ इस सन्दर्भ में सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों को दिशा निर्देश भेज दिया हैं।
बता दें की बिहार में सभी उच्चाधिकारियों से मिलने का समय शुक्रवार दोपहर बाद रखा गया है।
अगर कोई शिक्षक बिना अवकाश या अनुमति के उच्चाधिकारियों से मिलने आता हैं तो उसे अनुशासनहीनता के दायरे में माना जायेगा। इसलिए राज्य के सभी शिक्षकों को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।