बिहार के मधेपुरा में अधिवक्ता की मां की हत्या
मधेपुरा। अनुमंडल व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज के अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण गुप्ता के 70 वर्षीय मां की हत्या गुरुवार की रात्रि कर दी गई। सुबह सात बजे के करीब अधिवक्ता पुत्र जब मॉर्निंग वॉक कर मां से मिलने घर पहुंचा तो मृत पाया। मकान के दोनों साइड का गेट खुला हुआ था। लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने घटना की सूचना आलमनगर थाना को सूचना देकर मां की हत्या की बात कही है। उन्होंने किराएदार पर हत्या का आरोप लगाया है। अधिवक्ता का कहना है कि दो दिन पहले किराएदार ने पैसे की लेनदेन को लेकर धमकी दी थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो हत्या के मामले कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।