नये आधार कार्ड बनाने से लेकर आधार अपडेशन (Aadhar Updation) तक सब कुछ बेहद आसान है. बस जरूरत है धैर्य और उचित जानकारी की. बिहार की राजधानी पटना के इपीएफओ कार्यालय सहित कई अन्य आधार केंद्रों पर लोगों की भीड़ आधार कार्ड से जुड़े कार्यों के लेकर है. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि अब आधार कार्डधारक अपना नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर इत्यादि घर बैठे अपडेट करा सकते हैं.
इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है, जिससे आप आधार में पता अपडेट कर सकें तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ( UIDAI) ने लोगों को यह सहूलियत दी है कि वे अपना मौजूदा पता तब भी अपडेट कर सकते हैं, जब उनके पास कोई एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज नहीं है.
इसके मुताबिक ये काम आप एक एड्रेस वेरिफायर की मदद से एड्रेस वैलिडेशन लेटर ऑनलाइन भेजकर कर सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उसे लिंक करा लेना काफी फायदेमंद रहता है. इसके लिए आपको किसी तरह के डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होती है. आप बायोमैट्रिक सत्यापन के जरिए ऐसा करा सकते हैं.
Aadhaar Mobile Number Update:आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर अपडेट कराने का तरीका
UIDAI की वेबसाइट, mAadhaar App या 1947 पर कॉल करके अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र को लोकेट करें.
आप बिना किसी दस्तावेज के ऑनलाइन ही निकटतम आधार सेवा केंद्र के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं.
तय दिन पर आपको अपना मोबाइल लेकर निकटतम आधार सेवा केंद्र विजीट करना होगा।.
यहां आपको एक अपडेट फॉर्म भरना होगा. इस पर आप अपना वर्तमान यानी ऐसा मोबाइल नंबर ऐड करा दें, जिसे आप इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसके बाद 50 रुपये के शुल्क के भुगतान के बाद फॉर्म जमा करा दें. यहां आपको बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी पहचान का सत्यापन करना होगा.
इसके बाद आपके आधार नंबर के साथ नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.
Aadhaar Address Update: आधार में पता बदलने का तरीका
resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Update Section में दिए गए "Request Aadhaar Validation Letter" पर .
सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्ट (SSUP) ओपन हो जाएगा.
अब आपको अपने 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा. फिर वेरिफायर का आधार नंबर डालकर Submit करना होगा.
अब वेरिफायर को मंजूरी देने के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा. इस लिंक पर ने से उन्हें एक और SMS मिलेगा, जिसमें ओटीपी आएगा.
वेरिफायर को OTP, और captcha डालकर वेरिफाई करना होगा। इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) प्राप्त हो जाएगा.
अब SRN के जरिए लॉग इन करना है और पता सही होने पर Submit पर ना है.
Submit होने के बाद आपको एक लेटर मिलेगा. इसके अलावा वेरिफायर को उनके पते पर 'एड्रेस वेलिडेशन लेटर' के साथ 'सीक्रेट कोड' भेज दिया जाएगा.
इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'Proceed to Update Address' पर ना होगा. और Update Address via Secret Code का विकल्प चुनना होगा
'सीक्रेट कोड' दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर दें. अब स्क्रीन पर आने वाले 'अपडेट रिक्वेस्ट नंबर' (URN) को नोट करके रख लें.