अंतरजिला बाइक लूट गिरोह का खुलासा करत॑ हुए मधेपुरा पुलिस ने सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र से दो बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार युवक की निशान्देशी पर लुट की तीन बाइक भी बरामद की गयी.एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछ ताछ कर रही आशा है इलाके के अन्य लूट के सरगना भी सामने आएंगे...
देखें वीडियो:
*सहरसा जिले के रहने वाले अंतरजिला चोर गिरोह का सरगना मनीष कुमार और राम सिंह हुआ गिरफ्तार*
*लूटी गई तीन बाइक भी हुआ बरामद*
BYTE SP योगेन्द्र कुमार, मधेपुरा।