न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पंचायती राज विभाग राज्य में करीब 9000 क्लर्क की भर्ती करेगा। इसको लेकर पंचायती राज्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं।
खबर के मुताबिक पंचायती राज विभाग बहुत जल्द इन पदों पर भर्ती को लेकर प्रस्ताव बिहार कैबिनेट के पास भेजेगा। जैसे ही बिहार कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।
बता दें की इन पदों पर जो भी भर्ती की जाएगी इनकी तैनाती बिहार के सभी पंचायत कार्यालय में किया जायेगा।
पंचायती राज विभाग के इन पदों पर भर्ती को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। उसमे योग्यता, आयु सीमा और आवेदन की तिथि आदि सभी प्रकार की जानकारी मौजूद होगी।