बायसी पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक स्कॉर्पियो की सघन जांच कर उसमें से 44.472 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बायसी एसडीपीओ मनोज कुमार राम ने बताया कि बायसी पश्चिम चौक के पास सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक काला रंग के स्कॉर्पियो नंबर टीआर 01 आर 0635 को रोककर सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में बने तहखाने में रखे 44.472 किलोग्राम है। गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा के साथ त्रिपुरा खोवाई निवासी विश्वजीत देव वर्मा व सोमेंद्र देव वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं डगरुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विषरुपा गोसाईपुर गांव निवासी प्रेम कुमार यादव के घर छापेमारी कर 1.800 किलोग्राम गांजा के साथ तीन लोगों को पकड़ा है।
Translate
Monday, March 8, 2021
Home
क्राइम
पूर्णियां
बिहार
पूर्णियां/स्कार्पियो की तलाशी के दौरान वाहन में बने तहखाने में रखे 44.472 किलोग्राम गांजा बरामद,तस्कर गिरफ्तार
पूर्णियां/स्कार्पियो की तलाशी के दौरान वाहन में बने तहखाने में रखे 44.472 किलोग्राम गांजा बरामद,तस्कर गिरफ्तार
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com