सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के निकट गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद इंस्पेक्टर के नेतृत्व में की गई छापामारी में बाइक पर शराब ढो रहे तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। उनसे लगभग 41 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किए गए। उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई। हालांकि मौके से एक शराब कारोबारी दूसरे बाइक से फरार होने में कामयाब रहे। उत्पाद इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर शराब लेकर कपड़ा पट्टी से पशुपालन कॉलोनी लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापामारी की गई। उत्पाद की गाड़ी को देख दो बाइक पर सवार चार लोग भागने लगे। जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया। हालांकि एक बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। एक बाइक जब्त कर ली गई। बाइक पर सवार पशुपालन कोनी निवासी राजा कुमार उर्फ राजा भगत, नवहट्टा गांव निवासी आजाद मिश्र एवं सुपौल जिले के सुपौल निवासी मानस पांडे की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने आगे बताया कि एक कारोबारी पशुपालन कॉलोनी निवासी राजकुमार सिंह भागने में सफल रहे है। उनकी भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी राजा भगत पर पूर्व में भी मामला दर्ज है। इससे पूर्व भी वे शराब कारोबार को लेकर गिरफ्तार हो चुके हैं।
Translate
Monday, March 8, 2021
सहरसा/छापामारी:41 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, एक हुआ फरार
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com