खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत पखवाड़ा की तिथि 31 मार्च तक बढ़ाई गई हैं। पहले ये तिथि 3 मार्च तक निर्धारित की गई थी। आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए फटाफट आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
बता दें की बिहार में अबतक 60 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका हैं। वहीं आयुष्मान पखवारा में लगभग 12 लाख लोगों ने आवेदन भी किये हैं।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बहुत से लोग आयुष्मान कार्ड के द्वारा मुफ्त इलाज करा रहे हैं। इस योजना से गरीब वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा हैं। इसलिए अगर आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया हैं तो आप जल्दी बनवा लें। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा।