न्यूज डेस्क: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल योजना की राशि 458 करोड़ 69 लाख रुपये जारी कर दी हैं।
खबर के मुताबिक बिहार सरकार द्वारा जारी की गई इस राशि को बहुत जल्द सभी जिले को आवंटित किये जाएंगे। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं के बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जायेगा। जिस पैसे से छात्र-छात्रा साइकिल खरीद सकते हैं।
बता दें की बिहार सरकार छात्र-छात्राओं को साइकिल योजना के तहत उन्हें 3000 रुपये देती हैं। यह राशि बिहार के राजकीय,राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों के अलावा संस्कृत, मदरसा और अनुदान प्राप्त सभी माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं कक्षा के छात्रों को दिया जाता हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने साइकिल योजना के लिए राशि आवंटित कर दी हैं। बहुत जल्द इस राशि को सभी जिले में भेजा जायेगा। कुछ ही दिनों के बाद छात्र-छात्राओं के बैक अकाउंट में 3000 रुपये की राशि पहुंच जाएगी।