न्यूज डेस्क: बिहार में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार में शिक्षकों की भर्ती को लेकर रास्ता साफ़ हो गया हैं। बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा है की पटना हाइकोर्ट ने 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति पर लगायी गयी रोक हटा दी हैं। साथ ही साथ कोर्ट ने रिजल्ट जारी करने का भी आदेश दिया हैं।
बता दें की बिना सिलेबस ली गयी टीचर एग्जाम के कारण पटना हाईकोर्ट ने रिजल्ट प्रकाशित करने पर रोक लगा दिया था।
शिक्षा मंत्री विधानसभा में बताया की रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद बहुत जल्द शिक्षकों के पोस्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बिहार के सरकारी हाईस्कूल व प्लसटू में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जायेगा।