खगड़िया: 29 दिन के बालक को मां की गोद से इसलिए छीनकर अपहरण कर लिया गया कि मात्र दो हजार रुपये आरोपित का बच्चे की मां के यहां बकाया था। चार घंटे बाद शिक्षक नेता मनीष सिंह महिला को थाना ले जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दारोगा पवन कुमार व राजेंद्र प्रसाद मंडल को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और हाजीपुर वार्ड नंबर-20 के एक मकान से बालक को बरामद कर लिया गया। आरोपित प्रदीप साह को भी हिरासत में लिया गया है। महिला समीप के कमलपुर की रहने वाली है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपित प्रदीप फेरी का काम करता है। उससे वह दो हजार का सामान खरीदी थी। दो हजार बकाया वसूली को लेकर प्रदीप ने उसकी गोद से 29 दिन के बेटा को छीन लिया। आरोपित प्रदीप का बेटा विशाल ने थाना पहुंच कर पुलिस को बताया कि वह तीन भाई है। मां मर गई। पिता प्रदीप अलग कमरा लेकर रहता है। कई दिन उस महिला को उस कमरा में देखकर विरोध किया था। प्रदीप का भी कहना था कि महिला पूर्व परिचित है और उसके डेरा पर आती- जाती है। बहरहाल, पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि महिला के पति को बुलाया गया है। पड़ताल की जा रही है। अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
कोशी लाइव डेस्क: