न्यूज डेस्क: बिहार के स्कूलों में पढ़ाने वाले नियोजित शिक्षकों के मूल वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी होने जा रही हैं। इसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। एक अप्रैल 2021 से नियोजित शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
बता दें की बिहार के नीतीश सरकार ने इसकी घोषणा पिछले साल ही की थी। लेकिन अप्रैल से अब इन्हे बढ़ा हुआ वेतन मिलना चालू हो जायेगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के स्तर से भी वेतन वृद्धि की तैयारियों की समीक्षा की जा रही हैं।
खबर के अनुसार कोरोना महामारी के इस दौर में नियोजित शिक्षक तथा पुस्तकालयाध्यक्षों का वेतन में वृद्धि आर्थिक रूप से इन्हे मजबूत बनाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के बाद पंचायती राज और नगर निकाय शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 15 फीसद की वृद्धि हो जाएगी और 1 अप्रैल 2021 से इन्हे पहले से ज्यादा वेतन मिलेगा।