टॉपर्स की कॉपियों की रिचेकिंग के बाद जारी हो सकता है रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 20 मार्च 2021 को दसवीं परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी गई थी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही अंतिम परिणाम तैयार किए जाएंगे। आगामी दिनों में बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट, टॉपर्स की कॉपियों की रिचेकिंग आदि कार्य किए जाएंगे। तत्पश्चात रिजल्ट घोषित करने की तारीख जारी कर दी जाएगी।
2020 में 80.59% विद्यार्थी हुए थे पास, हिमांशु राज बने थे स्टेट टॉपर
बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम पिछले वर्ष 26 मई को घोषित किए गए थे। इसमें कुल 80.59 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2020 में प्रथम श्रेणी में 4,03,392 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5,24,217 विद्यार्थी जबकि तृतीय श्रेणी में 2,75,402 विद्यार्थी सफल हुए थे। परीक्षा में 96.20 फीसदी अंकों के साथ हिमांशु राज ने राज्य में टॉप किया था। अगर 2019 के परिणामों की बात करें तो कुल 80.73 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।