न्यूज डेस्क: अगर आप बिहार में कोई बिजनेस करना चाहते हैं और उद्योग स्थापित करने का प्लान हैं तो इसमें आपको बिहार सरकार मदद करेगी। आप बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सरकार से आर्थिक मदद लेकर यहां उद्योग लगा सकते हैं।
खबर के अनुसार बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सरकार आपको 10 लाख रुपए देगी। इस 10 लाख रुपए में से 5 लाख रुपए आपको अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे तथा 5 लाख रुपए ब्याज मुक्त लोन के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
बता दें की बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ बिहार के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिक को दिया जाता हैं।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही साथ शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या फिर इसके समक्ष होनी चाहिए। साथ ही आपको बिहार का निवासी होना भी अनिवार्य हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : http://www.startup.bihar.gov.in/CMSCSTUDYAMI/Default.aspx