पिपरा थाना में नामजद सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहारा नवटोल निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए पिपरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिपरा थाना कांड संख्या 33/21 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को रामनगर वार्ड 13 स्थित वासुदेव संस्कृत मध्य विद्यालय के समीप हथियार के साथ देखा गया है। सूचना के आधार पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए दिन के करीब 01 बजे पुलिस जवान के साथ वासुदेव संस्कृत मध्य विद्यालय रामनगर पहुंचे। जहां पुलिस को देखते ही एक लड़का भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर स्कूल के सामने ही सड़क पर पकडा। जिसने पूँछताछ में अपना नाम 20 वर्षीय मनीष कुमार पिता निरंजन साह, ग्राम इटहरा नवटोल, थाना सौर बाजार, जिला सहरसा बताया। जो वर्तमान में अपने नाना कुलानंद साह के घर पिपरा थाना अंतर्गत रामनगर वार्ड 09 में रहता है। पकड़े गए मनीष कुमार की तलाशी में एक लोडेड देसी कट्टा, पजामे के दाहिने पाकिट से 8 एमएम लिखा हुआ जिंदा कारतूस और बाएं पैकेट से एक मोबाइल बरामद किया गया।