बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी से 200 बोतल कोरेक्स एवं 180 एमएल के 4 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को बिहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। जानकारी अनुसार बिहरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि पटोरी में कोरेक्स का कारोबार किया जा रहा है जिसके आधार पर बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा द्वारा टीम गठित कर दिए गए लोकेशन पर छापेमारी की गई तो 200 बोतल कोरेक्स व 180 एमएल का 4 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी बरहशेर निवासी रोहित झा एवं पंचगछिया निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कोशी लाइव/सहरसा: