*के सी सी किशनपुर क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला*
*सहरसा पतरघट से सुभाष राम की रिपोर्ट*
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड के अन्तर्गत किशनपुर खेल मैदान
के प्रांगण में क्रिकेट मैच खेला गया टी20 फाइनल लीग मैच
टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला सिंघेश्वर और समदा के बीच खेला गया। जिसमें सिंघेश्वर पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाया वहीं समदा ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 221 रण बनाए। वहीं पर सिंघेश्वर के खेलारियों ने 225 रण बनाए और सिंघेश्वर के टीम ने मात्र 4 रनों से जीत हासिल किए। कप्तान शानदार जीत हासिल किया जोकि मैन ऑफ द मैच बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।इसे कप्तान एवं खेलारियों में काफी खुशी पाया गया। खेलरियों को कई व्यक्ति को चौके और छक्के मारने पर रुपयों का इनाम दिया गया। मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति मनोज यादव पूर्व प्रमुख, जिला परिषद प्रतियाशी डॉक्टर मिथिलेश राणा, पूर्व मुखिया मनोज पासवान ,मनोज यादव, बीरेंद्र यादव,रमेश यादव,देवनारायण यादव, बबलू बाल कृष्ण,विजय उर्फ मंटू जी, पंकज यादव, संजय साह जी, तमाम ग्रामीणों के मोजुदगी में यह खेल सम पन किया गया