लूटपाट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली
सहरसा। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हाईस्कूल गली में शुक्रवार को दुकान से घर लौट रहे व्यवसायी से नगदी छीनने के क्रम में बदमाशों द्वारा गोली चलाकर बाजार में दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। मामले में ग्रामीणों ने एक बदमाश को हथियार के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है। छीना झपटी के मामले में सिमरी बख्तियारपुर बाजार निवासी समसुल होदा पिता मो. नसीम आलम ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पांच को नामजद एवं चार पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मो. समसुल होदा ने कहा है कि शुक्रवार को रानीबाग स्थित अपनी दुकान से करीब साढ़े तीन बजे ढ़ाई लाख रुपये लेकर बाजार स्थित अपने घर आ रहा था। जैसे ही घर के समीप पहुंचा तो पहले से घात लगाए करीब दस की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने मुझे घेर लिया और देशी कट्टा से वार कर जख्मी कर नगदी छीनने लगा। इतने में मेरा भाई मो.सिराजुल मुझे बचाने आया तो उसके उपर मन्नी यादव ने जान मारने के नीयत से गोली चला दी। गोली की आवा•ा सुनकर ग्रामीणों ने दौड़कर आए और दो एक बाईक बीआर 19 आर 2520 एक पिस्टल एक जिन्दा कारतूस एवं एक खोखा के साथ राजकुमार यादव एवं आदित्य राज को पकड़ लिया। लेकिन छीनाझपटी के क्रम में आदित्य राज भाग निकला। इस मामले में पांच की पहचान की गयी है। आदित्य राज ऊर्फ मंगला,अभय भाई, सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप बाजार निवासी राजकुमार यादव, मन्नी यादव एवं प्रिस कुमार सहित पांच अज्ञात के विरुद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस मामले में थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पिस्टल के साथ गिरफ्तार राजकुमार यादव को एक पिस्टल एक जिदा कारतूस एक खोखा के साथ न्यायालय भेज दिया।