जिला मुख्यालय सहरसा स्थित हिन्दुजा लयलेंड फाइनेंस कंपनी कर्मी को गाली गलौज के साथ मारपीट कर सात हजार पांच सौ रुपये लूट लेने की प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है। घटना अनुमंडल मुख्यालय सिमरी बख्तियारपुर के सैनीटोल की है।फाइनेंस कर्मी अमन कुमार सिंह के अनुसार सैनीटोल वार्ड 15 निवासी अशोक यादव के पुत्र यश राज फाइनेंस पर बुलेट बाइक लिया था। जिसका क़िस्त संग्रह करने उसके पास गये थे। काफी देर इंतज़ार कराने पर जल्द क़िस्त की राशि देने का आग्रह करने पर ऋणधारी अपने भाई के साथ मिलकर कर्मी की पिटाई कर रुपये लूट ली। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत बखि्तियारपुर थाना की दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बुलेट गाड़ी के साथ एक भाई को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com