सहरसाः जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा-सुपौल पथ के सिहौल गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बीते देर रात शौच करने के लिए युवक घर से निकला था, लेकिन देर रात तक युवक घर नही लौटा। जिसके बाद सुबह में घर वाले ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान सुबह में आसपास के ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे पड़ा हुआ शव देखा, जिसके बाद आसपास के लोगो द्वरा उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। वही मृतक की पहचान त्रिभुवन राय नामक युवक के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो बुरा हाल है । हालांकि घटना सूचना मिलते ही बिहरा थाना की पुलिस अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है
कोशी लाइव डेस्क: