सहरसा। बिहार पुलिस सप्ताह समारोह के तहत गुरुवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक मैत्री बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार एवं प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बृजनंदन मेहता मौजूद थे. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि, प्रशासन व ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बातें रखी। ग्रामीणों व प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी भी अपराधी अथवा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की सूचना आम ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को नहीं दिए जाने का महत्वपूर्ण कारण पुलिस की गोपनीयता पर अविश्वास होना है। जबतक पुलिस किसी भी सूचना को शत प्रतिशत गोपनीय रखने का विश्वास आम नागरिकों में नहीं बनाएगी तबतक लोग संकोच में रहेंगे। पुलिस व पब्लिक में जबतक सीधा संवाद नहीं स्थापित होगा तबतक दोनों को ही खामियाजा भुगतना ही होगा। इसके साथ ही बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी शराब बिक्री पर भी आमलोगों ने राय दी। डीएसपी बृजनंदन मेहता ने कहा कि पुलिस और पब्लिक का अटूट संबंध है। हमेशा निष्पक्ष, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिग को लेकर प्रयास किया जाता है। पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब की बिक्री जारी है। जिसपर अंकुश लगाने की जरूरत है। साथ ही मुख्य बाजार में सीसीटीवी लगाने की बात कही। कहा कि सिमरी बख्तियारपुर- सलखुआ के विभिन्न लॉज की जांच कर उसमें रहने वालों पर नजर रखने की बात कही गई। मुखिया संघ के अनुमंडल अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि जमीन विवाद का मुख्य कारण खतियान से जुड़ा विवाद है। पुराने खतियान को आधार बना कर कुछ लोगों द्वारा जमीन अपने नाम करने की कोशिश की जाती है। जिससे विवाद बढ़ता है पुलिस चाहे तो विवाद खत्म हो सकता है। व्यवसायी सुशील जायसवाल ने कहा कि मुख्य चौक -चौराहों पर कैमरा लगाने की वकालत की। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिद आलम ने कहा कि बैंकों को ये निर्देश दिया जाये कि अपने बैंकों के आगे सीसीटीवी कैमरा लगाये। वैश्य समाज के अनुमंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने कहा कि कम उम्र के युवा नशे के शिकार हो घटनाओं को अंजाम देते ह। इसलिए प्रशासन कोरेक्स, गांजा आदि बेचने वालों पर कड़ी निगरानी रखे। इस मौके पर भाजपा नेता संजीव भगत, लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉ शैलेन्द्र प्रसाद मेहता, अभय भगत, अफरोज आलम, राजेंद्र यादव, धर्मवीर सिंह, जयशंकर सिंह, चांद मंजर इमाम, आदर्श कुमार, पुनपुन यादव, पंकज भगत, डेरिग मोनू, सुधीर कुमार, मिथिलेश कुमार, अजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
कोशी लाइव/अक्की