सहरसा,01 फरवरी )। सदर थाना क्षेत्र के भारतीनगर , वार्ड नम्बर 26 अवस्थित न्यू श्री राम ट्रेडर्स के मालिक एवं सुलिन्दाबाद निवासी दीपक चौधरी उर्फ भवेश चौधरी की दुकान पर सोमवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन उनकी दुकान के शीशे को छेद कर गोली उनके काउंटर में जाकर लगी। सूचना पर सदर थानाध्यक्ष पहुंच कर जांच कर घटना की जांच की। पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि वे सीमेंट-छड़ के डीलर हैं। सोमवार की देर शाम वे अपनी दुकान में बैठे हुए थे। तभी चांदनी चौक की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा उनकी दुकान पर गोली चलाई गई। गोली उनके दुकान के आगे लगी शीशे को छेदती हुई उनके काउंटर को छेद कर दी है। उनके दुकान पर दो गोली चलाई गई है। घटना में के बाद अपराधी भारतीनगर-सुलिंदाबाद की ओर फरार हो गए। मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।
SAHARSA NEWS/सहरसा में अपराधी बेखौप: बाइक सवार अपराधियों ने दुकान पर चलायी गोली,बाल बाल बचे