खगड़िया। एनएच 107 कोसी की लाइफ लाइन है। फिलहाल एनएच-107 की चौड़ीकरण कार्य जारी है। कार्य की कच्छप गति ने हजारों लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चौड़ीकरण कार्य आरंभ होने बाद पथ के दोनों किनारे जगह-जगह गड्ढे खोदे जाने से वाहन चालकों, राहगीरों और ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। प्रतिदिन कहीं न कहीं जाम लगता है। दुर्घटना भी घटती रहती है। 90 किलोमीटर लंबी सड़क
एनएच 107 की महेशखूंट से मधेपुरा तक लंबाई 90 किलोमीटर है। चौड़ीकरण कार्य के संवेदक जीडीसीएल है। 660 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। सड़क के बगल में जगह-जगह खोद दिए गए हैं गड्ढे
चौड़ीकरण कार्य को लेकर सड़क के किनारे एक वर्ष से गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है।
उसमें मेटेरियल डालकर सड़क के बराबर नहीं किया जा रहा है। जिस कारण गड्ढे खतरे को आमंत्रण दे रहा है। आए दिन गड्ढे में गिरकर यात्री घायल होते हैं। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता है। लेकिन सुरक्षा को लेकर खतरा से बचाव के लिए कोई निशान, बोर्ड, फीता नहीं लगाया गया है। बनी रहती है जाम की समस्या
सड़क जर्जरता की सीमा को पार कर गई है। सड़क के दोनों किनारे मिट्टी काटने और इस दौरान निर्माण कार्य में लगे दर्जनों वाहन एक साथ खड़े रहने से हर वक्त जाम की समस्या बनी रहती है। वाहनों के गुजरने के दौरान उड़ती धूल- मिट्टी से राहगीर के साथ-साथ ग्रामीण परेशान हैं। =====
चौड़ीकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
सूर्यनाथ मौर्य, प्रोजेक्ट मैनेजर, जीडीसीएल