न्यूज डेस्क: अगर आप किसी शहर में जमीन खरीद रहे हैं तो जमीन खरीदने से पहले आपको पांच कागज की चेक जरूर करनी चाहिए। इससे आप धोखाधड़ी से बच जाएंगे तथा आपका पैसा भी नहीं फसेगा। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से ताकि सभी को इसकी जानकारी मिल सके।
जमीन खरीदने से पहले इन 5 कागज को करें चेक, नहीं होगी धोखाधड़ी।
1 .अगर आप जमीन खरीद रहे हैं तो आप सबसे पहले जमीन केवाला के कागज को अच्छी तरह से चेक करें। इसकी जांच आप ऑनलाइन के द्वारा भी कर सकते हैं।
2 .जमीन ब्रोकर से शहर में जमीन ले रहे हैं तो आप जमीन के खतियान की जांच जरूर करें।
3 .जमीन खरीदने से पहले आप जमीन के नए रसीद की जांच जरूर करें। इससे जमीन की असली सच्चाई का पता चलेगा और धोखाधड़ी से बच जाएंगे।
4 .किसी कंपनी या बिल्डर से जमीन लेते समय आप रेरा द्वारा पंजकृत उस बिल्डर के कागजात की जांच जरूर करें। इससे धोखाधड़ी के चांस कम जाएंगे।
5 .जमीन खरीदने से पहले रेरा की वेबसाइट पर जा कर ये पता करें की जिस कंपनी से जमीन ले रहे हैं वो सही है या नहीं।