
Jio Message Alert
हो सकता है भारी नुकसान
आपको बता दें कि अगर आपके नंबर पर कोई फ्री डेटा ऑफर आदि का मैसेज आता है तो एक्साइटमेंट में उसपर क्लिक न करें. ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. कई बार ऐसा होता है कि एक लिंक को ने पर आपके फोन की सभी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है और ऐसे में वो आपके पर्सनल जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई आपको कॉल कर के किसी ऑफर के बारे में बताता है तो उसपर भी विश्वास न करें और उससे अपनी जानकारी न शेयर करें. ऐसा करना भी नुकसान दायक हो सकता हैं.
किसी भी परेशानी पर कस्टमर केयर से करें संपर्क
अगर आपको कोई परेशानी है या फिर आप किसी प्लान आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो तुरंत कंपनी के कस्टमर केयर पर संपर्क करें. इसके अलावा आप पास के जियो रिटेल स्टोर पर भी जा सकते हैं. इसके साथ ही आप Jio की वेबसाइट जियो डॉट कॉम पर भी जाकर के अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं.
अनचाहे कॉल्स और मैसेज से ऐसे पाएं छुटकारा
अगर आप अपने फोन पर आने वाले फर्जी मैसेज और कॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो उसके लिए जियो कस्टमर केयर को कॉल कर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सर्विस को एक्टिवेट करवा सकते हैं. इसके अलावा आप My Jio ऐप पर जाकर भी इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप में लॉगिन करने के बाद लेफ्ट कॉर्नर में दिे गए आइकन को टैप कर सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाज DND ऑप्शन को सिलेक्ट करें और फिर आपके पास कंपनी की ओर से एक मैसेज आएगा. इसके सात दिनों के अंदर आपके नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी.