नई दिल्लीः अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। यह पहला मौका है, जब भारत ने अपनी ही सरजमी पर किसी टीम को दूसरे ही हराया है। साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। इंग्लैंड ने भारत को 49 रन का लक्ष्य दिया था, जो बिना विकेट गंवाए 7,4 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 25 गेंदों का सामना कर 25 रन बनाए, जबकि साथ में खेलने उतरे शुभमन गिल ने 21 गेंदों का सामना कर 15 रन बनाए।
भारत ने आज सुबह अपनी पारी तीन विकेट पर 99 रन से आगे बढ़ाई लेकिन कप्तान जोए रूट के पांच और जैक लीच के चार विकटों की शानदार गेंदबाजी ने भारत की पहली पारी 145 पर समेट दी।
भारत को ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई औरअक्षर पटेल (5/32) तथा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (4/48) ने इंग्लैंड को 81 रन ऑलआउट कर दिया तथा भारत को जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य मिला। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर चार मार्च से खेला जाएगा।