खगड़िया ।Khagadia Crime जिले के मानसी थाना अंतर्गत राजाजान गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े राजाजान निवासी सागर यादव के 30 वर्षीय पुत्र मन्नु यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने राजाजान रिटायड रेलवे बांध के समीप राजाजान पीपरपांती बहियार में उसे गोली मारी। गोली लगने के बाद स्वजन ने इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानसी लाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया। परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गोली सीना में लगी थी। मामले में मानसी थाना पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया अभी घटना को लेकर आवेदन नहीं मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया जानकारी मिली है कि घटना आपसी बहस व विवाद को लेकर हुई। इधर घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा है। मृतक के पत्नी सहित अन्य स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है।