*आपसी विवाद में मारपीट महिला बुरी तरह जख्मी*
सहरसा
सहरसा पतरघाट ओपी क्षेत्र पामा पंचायत वार्ड नंबर 6 में टाट लगाने के क्रम में हुआ आपसी विवाद उसी क्रम में अपराधियों के द्वारा बिमला देवी पति हरिलाल कामती, रंजन देवी पति मुनटु कामती कुन्दन देवी पति कारी कामती रेखा देवी पति हिरालाल कामती के ऊपर अपराधियों के द्वारा किया गया हमला जिसमें बिमला देवी बुरी तरह से जख्मी हुआ वही बिमला देवी के आनंद फानन में पतरघट पीएससी में भर्ती कराया गया जहां की डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया सदर अस्पताल में रेखा देवी का इलाज चल रहा है परिजनों ने बताया कि ईट से हमारे सासु के छाती पर संजय कामती सुधीर कामती असमैज कामती रामगोपाल कुमार और उनके परिजनों के द्वारा पकड़ कर के घर के अंदर पीटा वही कुंदन देवी ने बताया कि संजय ने बोला अगर केस किया तो तुम्हारे घर वाले को जान से मार दूंगा जबकि संजय के ऊपर
कई तरह का संगीन मामला पतरघट ओपी में दर्ज है मौके पर उपस्थित नीतीश कुमार शिबन कामती मंटू कामती