भारतीय रिजर्व बैंक ने सहरसा एवं मधेपुरा में बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा स्थापित किए जाने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है। 17 फरवरी, 2021 से इन दोनों जिलों में शाखाओं द्वारा वित्तीय लेन-देन का लाइसेंस जारी कर दिया गया।
इस संबंध में रिजर्व बैंक ने बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को बुधवार को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री बजेंद्र प्रसाद यादव ने दोनों जिलों में धान की खरीद के भुगतान को लेकर हो रही परेशानी के संबंध में रिजर्व बैंक से आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया था। इसके लिए उन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को पत्र लिखा था।