बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करीब एक माह से हो रहा है। वही पंचायत सरकार भवन बनने से ग्रामीणों में खुशी की माहौल बना हुआ है। लेकिन बीती रात्रि करीब 12 बजे रात में असामाजिक तत्वों ने हथियार से लैस होकर उक्त स्थल पर पहुंचकर अर्ध निर्मित पंचायत सरकार भवन को लोहे के रड से तीन कोने में खरा दीवाल को तोड़ कर गिरा दिया। उक्त स्थल पर कार्य एजेंसी के मुंशी शंभू कुमार, लेबर मुन्ना महतो रात्रि में सोए हुए थे। जब ग्रामीणों की सुगबुगाहट देखा तो बाहर निकल कर कुछ असामाजिक तत्व हथियार से लैस होकर विभिन्न विभिन्न जगहों पर खड़ा था, कुछ असामाजिक तत्व दीवाल गिराने में लगे हुए थे। जब ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे तो उक्त स्थल पर से सभी असामाजिक तत्व भाग निकले। इसकी जानकारी कार्य एजेंसी के मुंशी शंभू कुमार ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रमेश कुमार, पुलकित शर्मा, महेंद्र चंद्रवंशी, सुलों साह समेत दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे। वही जब ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे तो देखा दीवाल गिरे हुए। ग्रामीणों ने कहा कि यह पंचायत चुनाव को लेकर असामाजिक तत्व उक्त तरह की घटना को अंजाम दिया है। जबकि पंचायत सरकार भवन करीब ढलाई तक चला गया। वही असामाजिक तत्व करीब ढाई लाख रुपए की क्षति पहुंचाया है। वही कार्य एजेंसी इसकी शिकायत स्थानीय थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर की है।
खगड़िया/रिपोर्टर रतूल कुमार ठाकुर