कोशी लाइव @नई सोच नई खबर
मधेपुरा से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
पुरैनी प्रखंड के मध्य बिद्यालय बलिया में दो दिवसीय किसान स बिकास मेला का जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीना,जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ,उदाकिशुनगंज एसडीओ ,एसडीओ ने दीप प्रव्जल्लित कर संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर जिला कृषि विभाग के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक किसान सलाहकार मौजूद थे।पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह के अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीएम श्री मीना ने कहा कि मैं किसान का बेटा हुँ।किसान के दुख दर्द को अच्छी तरह समझता हूँ।उन्होंने मेला के आयोजकों का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए मेला के इतिहास पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह मेला 1978 से आयोजित होते आ रहा है उन्होंने स्पस्ट कहा कि कोई भी संस्था द्वारा लम्बे दिन तक कम ही अपने दायित्वों का निर्वहन करता है परन्तु यहाँ के लोग 40 वर्षो से मेला आयोजित करवा कर इस परम्परा को जीवंत रखे हुए है।उन्होंने कहा कि खेती के साथ साथ शिक्षा होना जरूरी है शिक्षा के बिना ज्ञान अर्जित नही हो सकता है उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को ज्ञान अर्जित करने की अपील करते हुए कहा कि हम लोग अपने ज्ञान के बदौलत ही खेती करने की आधुनिक तकनीकी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।उन्हीने कहा जहाँ विद्या यानी सरस्वती की बास होती है वही लक्ष्मी जी निवास करती हैं इसलिए खेती वैज्ञानिक पद्दति से अवश्य करे। मोके पर जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने भी कहा कि आधुनिक तरीके अपना कर ही बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता हैं।उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी बिस्तार से दिए।उदघाटन से पूर्ब स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया गया।वही पूर्ब में बकरी पालन करने बाले 5 प्रशिक्षित किसानों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र डीएम के हाथों से दिया गया।गोल्ड मेडलिस्ट मिथिलेश कुमार ने जिलाधिकारी का ध्यान पुरैनी प्रखंड समेत अन्य प्रखंडो क्षेत्र में चौपट हुए शिक्षा व्यवस्था की ओर आकृष्ट कराते हुए सुधार करने की दिशा में पहल करने की मांग की।इस दौरान मेला में लगे कृषि स्टालों में लगे सभी दुकानों व कृषि प्रदर्शनी का भी निरीक्षण डीएम के द्वारा किया गया।इस मौके पर ओसडी मनीष कुमार उदाकिशुनगंज एसडीम, एसडीपीओ,समेत स्थानीय रजनीश कुमार,नवीन निषाद,सुजीत कुमार मेहता,मिथिलेश कुमार राजाराम मेहता रामजी मेहता राजेश सिन्हा समेत सभी राजनीतिक दल के नेता ,किसान बंधु मौजूद थे।