एसएच-91 पर विशनपुर चौधरी में शुक्रवार को मध्य विद्यालय के पास दो ऑटो की टक्कर में एक ऑटो पर सवार चालक, एक महिला और उनका बेटा घायल हो गया। एक ऑटो गड्ढे में पलट गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस क्षतिग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। ऑटो बीआर 50 पी 4270 से एक महिला अपने बेटे के साथ जलावन लेकर अपने ससुराल भीमपुर जा रही थी, तभी विशनपुर चौधरी मध्य विद्यालय के पास वीरपुर से आ रहे ऑटो बीआर 50पी 5673 उसे ओवरटेक कर अचानक आगे में रोक दिया। इससे एक ऑटो दूसरे से टकरा गया। इस टक्कर में ऑटो चालक शंकर पासवान समेत महिला और उसके बेटे को गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो बीआर 50 पी 5673 को नाबालिग चला रहा था। जो घटना के बाद फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है।
Translate
Saturday, February 13, 2021
सुपौल/दुर्घटना:नाबालिग चालक के कारण दो ऑटो पलटी, मां-बेटे घायल
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com