सहरसा। हॉस्टल समेत अन्य समस्याओं को लेकर सहरसा इंजीनियरिग कॉलेज के छात्रों द्वारा गुरुवार को कॉलेज प्रांगण में हंगामा किया गया। छात्रों की मांग थी कि उन्हें हॉस्टल में जगह दिया जाए एवं परीक्षा के दौरान पूरी सख्ती ना हो। महाविद्यालय में किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर कॉलेज प्रशासन ने इसकी जानकारी सदर थाना को दी। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे छात्रों को हटाया एवं मामला को पूरी तरह शांत कर दिया। पूछे जाने पर इंजीनियरिग कॉलेज के प्राचार्य अरविद कुमार अमर ने बताया कि महाविद्यालय में सेकंड ईयर, थर्ड ईयर एवं फाइनल ईयर की परीक्षा चल रही है। गुरुवार को सेकंड ईयर एवं फाइनल ईयर का परीक्षा लिया जा रहा था। जिस दौरान छात्रों द्वारा कुछ मांगे रखी गई थी जिसे स्वीकार नहीं किया गया। जिस पर छात्र थोड़ा उग्र हो गये। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर उन्होंने पुलिस बल की तैनाती की मांग की थी। जिस आलोक में कॉलेज में पुलिस बल पहुंची थी। कॉलेज में मौजूद सेकंड ईयर के छात्रों ने बताया कि उन्हें कालेज के हॉस्टल नहीं मिलने से असुविधा हो रही है। इसको लेकर वे लगातार कॉलेज प्रशासन के हॉस्टल देने की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर प्रधानाचार्य से मिलकर हॉस्टल देने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन द्वारा हॉस्टल नहीं दिए जाने से इंजीनियरिग के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। हॉस्टल से बाहर रहने पर जहां मकान मालिकों द्वारा दोहन किया जाता है वहीं असामाजिक तत्वों के इंजीनियरिग कॉलेज के छात्र शिकार होते रहे हैं। इन सब से बचाव को लेकर कॉलेज प्रशासन पर हॉस्टल देने की मांग छात्रों द्वारा लगातार की जा रही है।
कोशी लाइव डेस्क:अक्की/सहरसा