मधेपुरा)।मधेपुरा जिला के गम्हरिया प्रखंड के मुख्य बजार स्थित ग्रामीण बैक के समीप सुपौल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सिहेश्वर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार एवं साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। जिसमें एक व्यक्ति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल ही दोनों गंभीर घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गम्हरिया में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनो को मधेपुरा रेफर कर दिया। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि सुपौल की ओर से आ रही ट्रक ने सिंहेश्वर की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति जो सुपौल की तरफ जा रहा था।जो ट्रक की चपेट में आ गया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बभनी पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी गजेन्द्र प्रसाद साह और दुसरा गम्हरिया पंचायत के वार्ड नंबर 03के निवासी फणीलाल यादव का पुत्र राकेश कुमार जो आधार कार्ड बनाकर साइकिल से अपने घर जा रहा था वो भी ट्रक की चपेट में आ गया।