कोशी लाइव @नई सोच नई खबर
छातापुर से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
जनता की समस्या की समाधान करना,बेरोजगार युबाओ को रोजगार दिलाने की प्रयास करना हमारा पहली प्रथिमिकता है।ये बाते छातापुर के विधायक व पर्यावरण,वन व जलवायु मंत्री नीरज कुमार उर्फ बबलू सिंह ने कही।मंत्री श्री सिंह शनिवार को छातापुर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान कही।उन्होंने स्पस्ट कहा की आप लोगो ने जिस उम्मीद व विस्वाश के साथ हमे बीमार होने के बावजूद भी मेरे पीछे में चुनाव प्रचार कर हमें जिताया उस विश्वास व उम्मीद को कभी टूटने नही दूँगा।उन्होंने कहा मंत्री बनने के बाद हमारी जिम्मेदारी बढ़ गयी है हो सकता हमारा मिलना जुलना थोड़ा कम हो सकता है परन्तु विशेष परिस्थिति में भी स्थानीय नेता ,व कार्यकताओं को अपनी समस्या से जरूर अवगत करा देंगे ताकि उनके द्वारा हम तक पहुँचे आप की समस्या की समाधान कर सकूं। उन्होंने कहा कि अभी एक महीने तक बिधान सभा सत्र में भाग लेने के चलते दूर रहूंगा परन्तु सत्र समाप्त होते ही बिधान सभा के सभी पंचायतों में जनता दरवार लगा कर,आपके समस्या सुन कर आपके समस्या की समस्या का समाधान करूँगा। मंत्री श्री सिंह के पहुँचते ही कार्यकताओ व नेताओ ने उनका स्वागतनारे वाजी से करते हुए फूल मालाओं से लाद कर किया।भाजपा के मंडल अध्य्क्ष सुशील कर्ण के अध्यक्षता व संचालन में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्य्क्ष रामकुमार राय, खोका बाबू,शाली ग्राम पांडेय, पूर्ब मंडल अध्य्क्ष शिवकुमार भगत फेक्नारायन मंडल आदि ने संबोधित किया।इस दौरान पूर्व मुखिया किशोर मुन्ना भाजपा मीडिया प्रभारी रामटहल भगत,राजा भगत मोहमोदगंज के भाजपा पंचयात अध्य्क्ष शिवशंकर मेहता,चंद्रदेव पासवान, जदयू नेता मोती अंसारी आदि ने भी मंत्री का फूल माला से स्वागत किया।