खगडिया
शिक्षा व्यवस्था चौपट कर निजी हाथों में देने की साजिश है कोशी कॉलेज का सी श्रेणी का दर्जा देना -- किरण देव यादव
नीतिश - मोदी को लिया आडे हाथों, सरकार के गलत नीतियों पर खूब बरसे माले नेता केडी यादव
कहा - सरदार पटेल का नाम बदलकर मोदी द्वारा खुद पर स्टेडियम का नाम नामित करना दुर्भाग्य पूर्ण
भाकपा माले के जिला संयोजक सह शहीदेआजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संरक्षक किरण देव यादव ने नैक टीम द्वारा निरक्षण के बाद कोशी कॉलेज को सी ग्रेड श्रेणी की दर्जा देने पर तथा गुजरात में सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर नरेन्द्र मोदी स्टेडियमि रखने पर राज्य के नीतिश सरकार तथा केंद्र की मोदी सरकार का कडी आलोचना करते हुए आडे हाथ लिया !
उन्होने कहा कि उत्तर बिहार का कैम्ब्रिज कहे जाने वाले कोशी कॉलेज का स्थान अव्वल दर्जे का रहा है, कभी प्रथम व कभी द्वितीय श्रेणी रहा है, कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन, उच्च कोटी का शिक्षा व्यवस्था रहा है, यहां कई छात्र वैग्यानिक, आई ए एस, आई पी एस, मंत्री, सांसद, विधायक, खेल अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन किया है ! किंतु उक्त स्वर्णिम अतीत का काला वर्तमान बनाने का जिम्मेदार सीधे तौर पर नीतिश सरकार है , शिक्षक , कर्मी व सुविधा का घोर कमी, यूजीसी अनुदान राशि में कटौती निरंतर करते गया, और अब सी ग्रेड देकर अनुदान की मिल रही शेष राशि से वंचित किया जायेगा, ताकि कोशी कॉलेज की स्तर नीचा दिखा कर शिक्षा के निजीकरण के तहत निजी हाथों में बेचा जा सके, इसके लिए गहरी साजिश की जा रही है!
वहीं दूसरी ओर माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी, पटेल जी का आदमकद प्रतिमा बनाकर राशि का भयंकर लूट किया, तो दूसरी तरफ अति महत्वाकांक्षी व विकृत सोच के तहत पटेल जी का नामित स्टेडियम का नाम हरण किया गया है , जो दुर्भाग्य पूर्ण है, जिसका पूरजोर विरोध करते हैं, जल्द ही इसके विरोध में वामपंथी छात्र संगठन द्वारा आंदोलन किया जायेगा !